
फोटो सौ. (इंस्टाग्राम)
आर्मीनिया (Armenia) और अजरबैजान की भीषण जंग में अब नागोर्नो-काराबाख को बचाने के लिए आर्मीनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिनयान की पत्नी अन्ना हकोबयान (Anna Hakobyan) भी उतर आई हैं. आर्मीनिया की प्रथम महिला अन्ना ने 27 अक्टूबर से सैन्य प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 29, 2020, 11:00 PM IST
42 साल की अन्ना आर्मीनिया के प्रधानमंत्री की पत्नी होने के बावजूद सामान्य सैन्य छावनी में ही रहती हैं. अन्ना ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि न तो उनका देश और न ही उनकी गरिमा दुश्मन के सामने झुकने के लिए तैयार है. अन्ना प्रथम महिला होने के साथ ही पेशे से पत्रकार हैं और एक अखबार की संपादक भी हैं. अन्ना और उनके महिला दस्ते को सात दिनों का शारीरिक और हथियारों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. आर्मीनिया के प्रधानमंत्री ने लड़ाई के मोर्चे पर हालात संगीन बताते हुए देश की जनता से हथियार उठाने के लिए तैयार रहने को कहा है. आर्मीनिया के पीएम के 20 साल के बेटे अशोट ने भी लड़ाई में वॉलंटियर बनने के लिए रजिस्टर हुए हैं. जंग में अबतक आर्मीनिया के 2 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: फ्रांस में चर्च पर हमला: 3 लोगों की हत्या, महिला का सिर काटा, मेयर ने कहा- ये आतंकी हमले जैसा
27 सितंबर को शुरू हुई थी जंगआर्मीनिया और अजरबैजान के बीच जंग बीते 27 सितंबर से ही शुरू हुई थी. दोनों पक्षों के बीच भीषण जंग के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्ष विराम कराया था. जो प्रभावी नहीं हो पा रहा है. वहीं रूस नहीं चाहता है कि उसके इलाके में जंग जारी रहे. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लवरोव ने कहा कि इस संकट का राजनयिक समाधान संभव है. लिहाजा सभी विदेशी ताकतें एकजुट होकर दोनों देशों के बीच सुलह कराने की पहल करें. रूस ने खासकर उन देशों को चेताया है जो युद्ध को और भड़काने में लगे हैं.