
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली- फोटो साभारः Instagram @anushkasharma)
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी (Daughter) को देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर नन्ही परी के लिए नाम (Name) भी सुझाए जाने लगे हैं. इन नामों में Sydney भी शामिल है और इसके पीछे क्रिकेट से जुड़ी एक ऐतिहासिक घटना है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 12:17 AM IST
सोशल मीडिया पर किए जा रहे ट्वीट्स की मानें तो लोगों को कहना है कि विराट-अनुष्का को अपनी बेटी का नाम सिडनी रखना चाहिए. इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि उनकी बेटी का जन्म 11 जनवरी को हुआ है, इसी दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी टेस्ट मैच में शानदार परफॉर्मेंस दी थी. इसके साथ ही विरुष्का नाम भी लोगों को खूब भा रहा है.
Like @BrianLara ‘s daughter name Sydney, can Kohli’s daughter’s name be same as she is born on a day when his Dad’s team fought incredibly in Sydney! 😀 Congratulations to skipper @imVkohli n @AnushkaSharma.The baby girl will be sharing her B’day with one of papa’s heroes Dravid
— Vimal Kumar/विमल कुमार (@Vimalwa) January 11, 2021
Virat Kohli and Anushka Sharma have been blessed with a baby girl.😍😍
Name her Sydney ❤️ pic.twitter.com/8PTmZK6c0h— Rajesh nayak (@msd_junior1) January 11, 2021
सिर्फ यही नहीं दोनों के नाम के कॉम्बिनेशन से बने कई और नामों के भी सुझाव फैंस द्वारा दिए जा रहे हैं, जिनमें अनुवी, अनविता और कई अन्य नाम भी शामिल हैं. हालांकि अभी ना तो विराट और ना ही अनुष्का ने ही अपनी नन्ही परी से जुड़ी कोई डीटेल शेयर की है.