
देश की आजादी के 75 वें वर्ष को मनाने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में समिति गठित (फाइल फोटो)
India’s 75th Independence Day: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, माकपा नेता सीताराम येचुरी, राकांपा नेता शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, बसपा प्रमुख मायावती को भी इस समिति में शामिल किया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, माकपा नेता सीताराम येचुरी, राकांपा नेता शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, बसपा प्रमुख मायावती को भी इस समिति में शामिल किया गया है. इससे पहले, आजादी के 75 साल होने पर कार्यक्रमों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्रियान्वयन समिति बनायी गयी थी. इसके अलावा सचिवों की एक कमेटी भी बनायी गयी है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी को मिला एक और बड़ा सम्मान, वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशिप पुरस्कार से नवाजा गया
ये भी पढ़ें: 7 मार्च को मनाया जाएगा जन औषधि दिवस, पीएम मोदी करेंगे लाभार्थियों से बातइस समिति में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां और विशिष्ट नागरिक शामिल
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘सरकार ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता के तहत 259 सदस्यों वाली एक राष्ट्रीय कमेटी बनायी है. इसके लिए आज एक गजट अधिसूचना प्रकाशित की जा रही है.’ समिति में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां और विशिष्ट नागरिक भी हैं. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि यह समिति भारत की आजादी के 75 साल होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की रूपरेखा के लिए नीति निर्देशन और मार्गदर्शन का काम करेगी.
इसके तहत 15 अगस्त 2022 के 75 हफ्ते पहले 12 मार्च 2021 से आयोजनों की शुरुआत हो जाएगी, इसी दिन महात्मा गांधी के ऐतिहासिक नमक सत्याग्रह की 91 वीं वर्षगांठ भी है. बयान के मुताबिक समारोहों की तैयारी संबंधी गतिविधियों के संबंध में प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए उच्च स्तरीय समिति आठ मार्च को पहली बैठक करेगी.
(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे News18Hindi टीम ने संपादित नहीं किया है.)