
ऑनलाइन क्लास से परेशान था छात्र. (File Pic)
भागने से पहले छात्र ने नोट लिखा था, ‘मम्मी- पापा, मैंने आपको बहुत परेशान किया है. अब मैं दूर जा रहा हूं, मुझे ऑनलाइन क्लास में कुछ समझ नहीं आता है. परेशानी के लिए माफ कीजिएगा. बाय…बाय.’
- News18Hindi
- Last Updated:
January 21, 2021, 10:36 AM IST
दरअसल छात्र और उसका परिवार सूरत के विजयदेरी के पास गंगाजम के अपार्टमेंट में रहते हैं. सोमवार को छात्र ने घर से भागने के पहले माता-पिता के लिए एक नोट भी छोड़ा था. इस छात्र की उम्र 12 साल है. उसने नोट में लिखा था, ‘मम्मी- पापा, मैंने आपको बहुत परेशान किया है. अब मैं दूर जा रहा हूं, मुझे ऑनलाइन क्लास में कुछ समझ नहीं आता है. परेशानी के लिए माफ कीजिएगा. बाय…बाय.’
इसके बाद वह घर से लापता हो गया था. उसके पिता तंबाकू बेचते हैं. लड़के के घर से भाग जाने की बात जब परिवार को मिली थी तो उन्हों रांदेर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. पिता ने जानकारी दी है कि उनका बेटा घर से साइकिल लेकर निकला था. वह घर से करीब 20 किलोमाटर दूर एनएच 48 पर गया था. वहां से उसने एक ट्रक में लिफ्ट ली. वह ट्रक से नवसारी पहुंचा. उसके बाद भिलाड पहुंचा और बाद में वह मुंबई के भायंदर पहुंच गया.
छात्र का परिवार पांच साल पहले मुंबई के भायंदर से सूरत शिफ्ट हुआ था. उनके रिश्तेदार अब भी वहीं रहते हैं. बुधवार को रिश्तेदार ने घर पर फोन करके जानकारी दी कि उनका बेटा भायंदर आ गया है. इसके बाद परिवार को पुलिस भायंदर के लिए रवाना हुए.