
कंगना रनौत
- News18Hindi
- Last Updated:
December 2, 2020, 1:54 PM IST
नई दिल्ली/मुंबई. अभिनेत्री कंगना रानौत (Kanagana Ranaut) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कैविएट दाखिल किया है. उन्होंने बृहद मुंबई नगर पालिका द्वारा उनके ऑफिस का हिस्सा तोड़े जाने के मामले में कैविएट याचिका दाखिल की. रानौत की याचिका में कहा गया है कि अगर बी एम सी बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करता है तो बिना उनका पक्ष सुने सुप्रीम कोर्ट कोई आदेश जारी न करे.
इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना को राहत देते हुए उनके ऑफिस का हिस्सा तोड़े जाने को गलत बताया था और कंगना को मुआवजा देने का आदेश दिया था. हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ बीएमसी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकता है. इसलिए कंगना ने उससे पहले कैवियेट याचिका दाखिल कर दी है.