बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कुछ समय से लगातार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ समय पहले उन्होंने मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से की थी, जिसपर कई सेलेब्स ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद हाल ही में उन्होंने दादी के नाम से जानी जाने वाली 90 वर्षीय बिलकिस बानो पर हमला करते हुए ट्वीट किया था, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. कंगना के इस ट्वीट को लेकर उन्हें लीगल नोटिस जारी किया गया है.
1:52 pm (IST)
बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर ने गोविंदा की साल 1995 में रिलीज फिल्म कुली नंबर 1 में गोवर्धन मामा का किरदार निभाया था, जिसे बहुत पसंद किया गया. अब शक्ति कपूर इस सुपरहिट फिल्म के रीमेक ‘कुली नंबर 1’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने बताया कि वह भी इस फिल्म की हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
1:51 pm (IST)
आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय की सेहत में अब सुधार है. मंगलवार की तुलना में बुधवार को उनकी हालत काफी बेहतर है और उन्हें ICU से सामान्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने राहुल की स्पीच और फिजिकल थैरिपी पर काम करना शुरू कर दिया है.
1:48 pm (IST)
आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय की सेहत में अब सुधार है. मंगलवार की तुलना में बुधवार को उनकी हालत काफी बेहतर है और उन्हें ICU से सामान्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने राहुल की स्पीच और फिजिकल थैरिपी पर काम करना शुरू कर दिया है.
12:09 pm (IST)
‘जूनो’, ‘इंसेप्शन’ और ‘द अम्ब्रेला एकेदमी’ के स्टार और ऑस्कर नोमिनेटेड अभिनेता इलियट पेज (Elliot Page) सोशल मीडिया के जरिए मंगलवार को एक ट्रांसजेंडर के रूप में दुनिया के सामने आए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में खुद को इलियट पेज के रूप में पेश किया.
9:56 am (IST)
बॉलीवुड एक्टर अमित साध को हाल ही में ‘मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस किम शर्मा के साथ गोवा में स्पॉट किया गया. इस बीच दोनों के अफेयर की खबरें तेजी से फैलने लगीं. अब इस पर अमित साध ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है ये सिर्फ अफवाहें हैं खैर मुझे ऐसी खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि हम एक रेस्टोरेंट में अचानक एक-दूसरे के सामने आ गए. इस दौरान हमने एक-दूसरे को ग्रीट किया. बस इतना ही था.
8:49 am (IST)
फ़िल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर, छलांग और हलचल जैसी फिल्मों के स्क्रीन राइटर जीशान कादरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, जीशान के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में धारा 420 के तहत धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है. उनकी कंपनी Friday to friday एंटरटेनमेंट पर डेढ़ करोड़ की हेराफेरी का मामला है.
8:25 am (IST)
सनी लियोनी ने अब शूटिंग शुरू कर दी है. इन दिनों वह वेब सीरीज कि शूटिंग कर रही हैं और एक होस्ट के रूप में स्प्लिट्सविला के 13वें सीजन के शूटिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
7:26 am (IST)
Bigg Boss में इस हफ्ते घर का मुख्य द्वार रोज खुलेगा और किसी एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो जाएगा. बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था, टास्क के मुताबिक, दो-दो की जोड़ियों में बंटे कंटेस्टेंट्स से बाकी घरवाले सवाल पूछेंगे. जोड़ियों को 37 मिनट के अंदर जवाब देना था. घर में पहली जोड़ी निक्की और कविता कौशिक की बनी, दूसरी अली और जैस्मिन भसीन, तीसरी जोड़ी अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक की और चौथी जोड़ी राहुल वैद्य और एजाज खान की थी. इस टास्क में अली गोनी-जैस्मिन भसीन हार गए.
6:44 am (IST)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी दुनिया की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं. प्रियंका और निक मंगलवार को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई. प्रियंका को इस मौके पर हसबेंड निक ने खास अंदाज में बधाई दी है और एक्ट्रेस के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. निक जोनस ने शादी के दौरान की दो तस्वीरें शेयर करते हुए कहा- सबसे शानदार, खूबसूरत और इन्सपाइरिंग शख्स के साथ शादी के दो साल पूरे हुए. सालगिरह मुबारक हो प्रियंका. आई लव यू. वहीं प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने भी एक स्पेशल पोस्ट के जरिए निक को बधाई दी.
LOAD MORE
मुंबई. आदित्य नारायण (Aditya Narayan) दूल्हा बन गए और सालों के रिश्ते के बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) को अपनी दुल्हनिया बना ही लिया है. इस जोड़ी की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. श्वेता और आदित्य अपनी शादी की इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रहे हैं. ‘दूल्हे राजा’ बने आदित्य क्रीम शेरवानी में अपनी दुल्हनिया को ब्याहने पहुंचे तो वहीं श्वेता वाइट और पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर मंगलवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पहुंचे. उन्होंने देर शाम बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से मुलाकात की. उनकी ये मुलाकात ट्राइडेंट होटल में हुई. सीएम योगी यहीं पर ठहरे हुए हैं. सीएम योगी ने यूपी के गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेसवे के पास बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर अक्षय कुमार से चर्चा की.