
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.
दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमित (Covid- 19) मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को एक बार फिर से कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 5506 नए मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हुई.
दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
बता दें दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 90201 टेस्ट कराए गए. 3363 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. अब दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 19,455 हो गया है और अब तक 11133 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. पिछले साल 24 नवंबर के बाद एक दिन में अब तक का यह सबसे ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. बीते साल 24 नवंबर को 6, 224 नए मामले सामने आए थे.

होम आइसोलेशन में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
लगातार संख्या बढ़ रही है
कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने मंगलवार रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. साथ ही दिल्ली सरकार अब माइक्रो कंटेनमेंट जोन पॉलिसी पर काम कर रही है. इस समय दिल्ली में 3708 कंटनमेंट जोन बने हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक होम आइसोलेशन में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इनकी संख्या बढ़कर अब 7000 पार कर गई है. वहीं, अब तक कोरोना के समग्र संक्रमित मामलों की संख्या 6, 90, 568 हो गई है. वहीं रिकवर्ड/डिस्चार्ज/माइग्रेट होने वालों का आंकड़ा 6, 59, 980 हो गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Night Curfew News: जानें मोदी सरकार के Lockdown और केजरीवाल सरकार के नाइट कर्फ्यू में क्यों है फर्क
बढ़ रहे हैं समग्र पॉजिटिविटी रेट
समग्र पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 6.10 % पहुंच गई है. वहीं, जिस तरीके से हर रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है, आने वाले कुछ दिनों में पॉजिटिविटी रेड और क्रॉस करने की संभावना है. लगातार बढ़ रही मौतों की संख्या के चलते अब कोरोना मामलों के मृत्यु दर 1.61 % हो गई है.