
(photo credit: screen grab from voot)
एजाज खान (Eijaj Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसके बाद गौहर खान (Gauhar Khan) और काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) सहित कई सेलिब्रिटीज ने नाराजगी जताई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 3, 2020, 1:50 PM IST
लेकिन, अब एजाज खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसके बाद शो में हाल ही में सीनियर कंटेस्टेंट बनकर आईं गौहर खान और काम्या पंजाबी सहित कई सेलिब्रिटीज ने नाराजगी जताई है. दरअसल, बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि एजाज खान ने निक्की तंबोली से अपने कपड़े धुलवाए हैं. इन कपड़ों में उनके अंडर गारमेंट्स भी शामिल हैं. यही नहीं, इन सबके बीच एजाज निक्की पर दादागिरी झाड़ते भी दिखे.
What ????? Did the captain make a girl wash his underwears???? Did I hear the beeps correctly?? I am shocked !!!!! @BiggBoss @ColorsTV #BB14 #EijazKhan #nikitamboli
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 2, 2020
Your anger and outburst was absolutely right #KavitaKaushik , this man is power crazy , now we know why you did not want to call him your friend ! #underwearforthought @BiggBoss @Iamkavitak @ColorsTV #BB14 pic.twitter.com/0gf1Mb3KJ7
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 2, 2020
एजाज के इस बर्ताव से तमाम घरवाले जहां हैरान नजर आए तो वहीं पवित्रा पुनिया भी एजाज खान के फैसले को गलत बताती दिखीं. यही नहीं फैंस को भी एजाज का यह तरीका कुछ पसंद नहीं आया और अब लोग उन्हें सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुना रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी सोशल मीडिया के जरिए एजाज खान के इस बर्ताव पर नाराजगी जताई है. एक्ट्रेस लिखती हैं- ‘क्या… कैप्टन ने एक लड़की से अपने अंडरगारमेंट्स धुलवाए हैं? क्या मैंने सही सुना? ये बात जानकर बहुत हैरान हूं.’
A joke ok, still underwear? A joke wich was only between two people! This only defamed #nikitamboli in front of other housemates! Chalo dhulwaya nahi par shukwa toh diya #sick Andy u forgot what had happened with u in our season bcoz of a bra? @ColorsTV @BiggBoss #bb14 https://t.co/tkyqUsJIen
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 2, 2020
Captain is a Captain , NOT a DICTATOR ! ♀️
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 2, 2020
एक अन्य ट्वीट में काम्या लिखती हैं- ‘तुम्हारा गुस्सा बिल्कुल ठीक था कविता कौशिक. पावर मिलते ही ये आदमी पागल हो गया है. अब मुझे समझ आया तुमने इसे दोस्त मानने से क्यों इनकार कर दिया.’ वहीं गौहर लिखती हैं- ‘कैप्टन केवल एक कैप्टन होता है. तानाशाह नहीं.’