
पश्चिम बंगाल के अमता में एक चुनावी रैली को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (ANI Twitter/4 April 2021)
West Bengal Assembly Elections: योगी ने पश्चिम बंगाल के हुगली और हावड़ा जिलों में तीन चुनाव रैलियों को संबोधित करते हुए पूछा, ‘‘(परिवर्तन) कहां है जिसका वादा ममता बनर्जी ने दस साल पहले किया था?’’
योगी ने यह भी दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार में पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान नहीं है. उन्होंने वादा किया कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद लड़कियों के लिए शिक्षा और परिवहन को मुफ्त कर देगी और बंगाल में लड़कियों के विद्यालयों के आसपास आवारागर्दी करने वाले लोगों से निपटने के लिए ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ का गठन किया जाएगा.
हुगली और हावड़ा में रैलियों को किया संबोधित
योगी ने पश्चिम बंगाल के हुगली और हावड़ा जिलों में तीन चुनाव रैलियों को संबोधित करते हुए पूछा, ‘‘(परिवर्तन) कहां है जिसका वादा ममता बनर्जी ने दस साल पहले किया था?’’वादा बन गया TMC का नारा
उन्होंने कहा कि जब एक दशक पहले राज्य में तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आई थी, तो उसने ‘मां-माटी-मानुष’ की सेवा करने का वादा किया था, जो इसका नारा बन गया था. उन्होंने पूछा, ‘‘उस नारे का क्या हुआ? मैं ममता बनर्जी से इसके बारे में पूछने आया हूं. बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान क्यों नहीं है? ’’
बीजेपी के सत्ता में लौटने पर यकीन है
योगी ने बंगाल में बीजेपी के सत्ता में लौटने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि दो मई को चुनाव परिणामों की घोषणा होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के ‘गुंडों’ को जेल भेजा जायेगा. उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में केन्द्रीय योजनाओं को नहीं लागू होने दे रही है. हिंसा, अराजकता और भ्रष्टाचार ने राज्य को बर्बाद कर दिया है.’’
योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘अब कुल 25 दिन रह गए हैं. टीएमसी के गुंडे कान खोलकर करके सुन लें कि 25 दिन अपने को सुधारने के लिए आपको दिए जा रहे हैं. चुनाव में व्यवधान पैदा मत करिए, भाजपा के कार्यकर्ता को मत छेड़िए. बंगाल के मतदाताओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ मत करिए. नहीं तो 25 दिन के बाद कहीं कोई ठौर ठिकाना नहीं मिलने वाला है. इस बात को नोट कर लेंगे, कहीं नहीं मिलेगा.’