
मनाली में रोहतांग पास पर बर्फबारी हुई है.
Weather in Himachal: मंगलवार को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन मध्यपर्वतीय और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फ गिरने का अनुमान है. इसके बाद अगले तीन दिन, यानी 24 से 26 फरवरी तक सूबे भर में मौसम खराब रहेगा और बारिश-बर्फबारी के आसार हैं.
पांच दिन तक बारिश और बर्फबारी
दरअसल, हिमाचल में अगले 5 दिन तक बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन मध्यपर्वतीय और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फ गिरने का अनुमान है. इसके बाद अगले तीन दिन, यानी 24 से 26 फरवरी तक सूबे भर में मौसम खराब रहेगा और बारिश-बर्फबारी के आसार हैं. वहीं, 27 और 28 फरवरी को मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है.अटल टनल और गुलाबा टूरिस्ट के लिए खुला
बर्फबारी के बाद से काफी दिन तक अटल टनल को बंद रखा गया था. लेकिन अब इसके टूरिस्ट के लिए खोल दिया गया है. अब टूरिस्ट लाहौल घाटी जा सकते हैं. इसके अलावा, रोहतांग पास से पहले गुलाबा तक भी टूरिस्ट को जाने की अनुमति अब दी गई है. गुलाबा से आगे मढ़ी तक बर्फ पिघल गई है. लेकिन रोहतांग पास अभी जाने की इजाजत नहीं है.
क्या बोले एसडीएम मनाली
मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने जनता से आग्रह किया है कि खराब मौसम के दौरान अटन टनल रोहतांग सहित आसपास के उंचाई वाले क्षेत्रों का रूख न करें. अटल टनल पर वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी. उन्होंने कहा कि कुछ दिन तक मौसम के खराब रहने की सम्भावना है. मनाली प्रशासन भी सभी लोगो से अपील करता है कि काई भी व्यक्ति उंचाई वाले क्षेत्रों की ओर ना जाएं.