
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का बहुप्रतिक्षित सॉन्ग ‘मोबाइल कवर’ (Mobile Cover) रिलीज हो गया है. यूट्यूब (Youtube) पर यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को खेसारी (Khesari) के साथ शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने गाया है. देखें वीडियो…
सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Superstar Khesari Lal Yadav) के इस गाने में उनके साथ शिल्पी राज (Shilpi Raj) की भी आवाज है. खेसारी इस वीडियो में खेसारी संग अलग-अलग लड़कियां रोमांस करती दिख रही हैं. एलबम के इस वीडियो को काफी भव्य तरीके से फिल्माया गया है. इसमें खेसारी हमेशा की तरह काफी एनर्जेटिक नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी को-एक्ट्रेस भी कुछ कम नहीं है. मोबाइल कवर सॉन्ग को श्याम देहाती (Shyam Dehati) ने लिखा है, जबकि संगीत विनय विनायक (Vinay Vinayak) का है. इस गाने को स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Speed Records Bhojpuri) ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.

खेसारी के इस गाने (Khesari Songs) की चर्चा काफी समय से थी, शायद इसलिए रिलीज होते ही 2 घंटे के अंदर लगभग 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गाना भी मिलियन्स क्लब में जल्द शुमार हो जाएगा. गाने का कॉन्सेप्ट विवेक सिंह (Vivek Singh) का है, जो खेसारी (Khesari) के मैनेजर भी हैं. बात खेसारी के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘लिट्टी-चोखा’ (Litti Chokha) का ट्रेलर रिलीज हुआ और फिल्म इसी महीने रिलीज होगी. इसके अलावा वह कई फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं.फैन्स बरसा रहे हैं प्यार
खेसारी लाल यादव भोजपुरी (Khesari Bhojpuri) के बड़े स्टार हैं, उनका फैन बेस भी बहुत तगड़ा है. शायद इसी वजह से उनके गाने ब्लॉकबस्टर होते हैं. अब इस गाने पर भी उनके फैंस अपना प्यार बरसा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक गाने को यूट्यूब पर 32 हजार लोगों ने लाइक किया है, वहीं 16 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. युवराज प्रितम नाम के यूजर ने लिखा है कि खेसारी भोजपुरी के बड़े ऑलराउंडर आर्टिस्ट हैं. वह एंटरटेन्मेंट का बेहतरीन पैकेज हैं.